Una News: भाखड़ा बांध का जलस्तर पहुंचा 1638 फीट के पार

70352 क्यूसिक पानी की आमद से बांध का जलस्तर बढ़ागोबिंद सागर झील के जलस्तर में हो रही है वृद्धिसंवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण हिमाचल में कई जगहों पर बाढ़ से भारी तबाही हो रही है। दूसरी तरफ भाखड़ा बांध के जल स्तर में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो बीते कुछ दिनों से भाखड़ा बांध के पीछे बनी गोबिंद सागर झील के जलस्तर में दो से तीन फीट से भी अधिक तक की वृद्धि दर्ज की जा रही है । बीबीएमबी प्रबंधन के अनुसार वीरवार को भाखड़ा गाेबिंद सागर झील में पानी की आमद 70352 क्यूसिक दर्ज की गई। जिससे भाखड़ा बांध का जलस्तर 1638.82 फीट जा पहुंचा। जबकि, भाखड़ा बांध से टरबाइनों के माध्यम से 18296 क्यूसिक पानी बिजली उत्पादन के लिए छोड़ा गया। बात अगर नंगल बांध से नंगल हाइडल नहर में छोड़े जाने वाले पानी की करें तो 12350 क्यूसिक और श्री आंनदपुर साहिब हाइडल नहर में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को कम कर 5000 क्यूसिक किया गया है। इस तरह नंगल बांध से सतलुज दरिया में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को कम कर 650 क्यूसिक किया गया। बीते वर्ष सात अगस्त के ही दिन भाखड़ा बांध का जल स्तर 1613.51 फीट था और मौजूदा समय में लगभग 25 फीट अधिक है। भाखड़ा बांध के जल स्तर में मौजूदा समय के अनुसार वृद्धि होती रही तो डैम का जल स्तर खतरे के निशान तक भी पहुंच सकता है। बांध के जल स्तर की भराई का सीजन 15 सितंबर तक माना जाता है। भाखड़ा बांध के 1680 फीट जल स्तर को खतरे का निशान माना जाता है। हालांकि 1685 फीट तक भी वाटर लेवल पहुंचाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: भाखड़ा बांध का जलस्तर पहुंचा 1638 फीट के पार #TheWaterLevelOfBhakraDamCrossed1638Feet #SubahSamachar