Kangra News: पौंग बांध के पानी ने छीन लिया चैन, घर खाली कर छोड़ने को विवश लोग
फतेहपुर (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा के फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्रों में पौंग बांध से लगातार छोड़े जा रहे पानी ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले 25 दिनों से बांध के स्पिलवे और टरबाइन खुले होने के कारण रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई घरों में पानी घुस चुका है, खेत-खलिहान जलमग्न हैं और लोग अपने घरों का सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। कई सड़कें और ग्रामीण मार्ग बाढ़ के पानी में डूब गए हैं, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। बीबीएमबी के अनुसार झील में इस समय 94,855 क्यूसिक पानी आ रहा है, जबकि 1.09 लाख क्यूसिक पानी स्पिलवे और टरबाइन से छोड़ा जा रहा है। पौंग बांध का जलस्तर फिलहाल 1391 फीट है। बांध प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि यदि जलस्तर 1400 फीट तक पहुंच गया तो पानी फ्री फ्लो में छोड़ा जाएगा।एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में दिन-रात जुटा हुआ है और हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 20:47 IST
Kangra News: पौंग बांध के पानी ने छीन लिया चैन, घर खाली कर छोड़ने को विवश लोग #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar