गंगा की लहरें कर रही भयभीत, गांव छोड़कर जाने का सिलसिला जारी
हस्तिनापुर। खादर क्षेत्र में गंगा की बाढ़ और कटान से करोड़ों का नुकसान हो गया है। लगातार हो रहे गंगा के कटान और आबादी में पानी पहुंचने से ग्रामीण पूरी तरह दहशत में हैं। यह बात उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य मंत्री दिनेश खटीक और जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह को भी बताई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सैकड़ों किसानों की हजारों हेक्टेयर जमीन फसल सहित गंगा में डूब गई है। बाढ़ के पानी ने खादर क्षेत्र के लोगों के दिलों पर गहरे घाव दिए हैं। इस समय उन्हें अन्य कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बड़े क्षेत्रफल में खड़ी फसलें बाढ़ के पानी में डूबी हैं और किसानों की आंखों में आंसू हैं। उधर, गंगा का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। बृहस्पतिवार को मामूली सी गिरावट जरूर दर्ज की गई, परंतु ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली। बिजनौर बैराज पर तैनात अवर अभियंता पीयूष कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर 1.75 लाख क्यूसेक पर चल रहा है। वहीं हरिद्वार से भी स्थिर बना हुआ है। तीसरे दिन मामूली सा जलस्तर भले ही कम हुआ हो, परंतु बस्तौरा गांव के समीप तटबंध नहीं होने से पानी लगातार आबादी में पहुंच रहा है और ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहा है। गंगा के कटान और घरों में पानी भरने से गांव के ज्यादातर लोग घरों को छोड़कर चले गए हैं। गंगा भी गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर अपनी लहरों से ग्रामीणों को भयभीत कर रही है। खादर क्षेत्र में ज्यादातर गांवों में रह रहे लोगों का रोजी रोटी का जरिया खेती और पशुपालन है। बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि सभी फसलों को नष्ट कर दिया है। बस्तौरा नारंग, मखदूमपुर, भीमकुंड, जलालपुर जोरा आदि गांवों के हालात यह हैं कि अब लोग जमा पूंजी से गुजारा करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह ज्यादा दिन तक इस स्थिति से नहीं लड़ सकते। सुरक्षित स्थान नहीं मिलने पर रिश्तेदारों के घर ली शरणबस्तौरा नारंग गांव के ग्रामीणों के पास कहीं सुरक्षित स्थान नहीं होने के कारण वह अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण ले रहे हैं। गंगा को गांव के नजदीक आते देख रिश्तेदार भी उनकी मदद के लिए आ रहे हैं और ट्रैक्टर-ट्राॅली में घर का सामान लादकर रिश्तेदारियों में शिफ्ट किया जा रहा है। गांव से निकलने का यह सिलसिला तीसरे दिन जारी रहा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य हुए तो वह वापस गांव आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:22 IST
गंगा की लहरें कर रही भयभीत, गांव छोड़कर जाने का सिलसिला जारी #TheWavesOfGangaAreFrighteningPeople #PeopleAreLeavingTheirVillages #SubahSamachar