Alwar Weather: अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज तूफान के बीच बारिश से सब कुछ अस्त व्यस्त
अलवर जिले में गुरुवारशाम को अचानकमौसम बिगड़ गया। दिन भर मौसम ठीकठाक रहा, लेकिन शाम को करीब चार बजे तूफान शुरू हो गया और तेज बारिशसे हालात बिगड़ गए। शहर में रात को जलाने के लिए जो होली सभी स्थानों पर बनाई हुई थी, वह भी भीग गईऔर रात को होली कैसे जलेगी, यह सवाल भी खड़ा हो गया। कई जगह तो लोगों ने बारिशसे बचने के लिए होली को पन्नियों और तिरपाल से ढक दिया। लेकिन ज्यादातर जगह यह भी सम्भव नहीं हुआ और होली में लगाई गई लकड़ियां और गोबर के छाने भी पूरी तरह भीग गए। लोगों के लिए मुश्किल यह भी हो गईकि बचीहुई लकड़ियां और गोबर के छाने अब बमुश्किल ही जलेंगे और इसके लिए लोगों को जुगाड़ करना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर चीनी, कपूर और गुलाल का इस्तेमाल होली जलाने के लिए करना पड़ेगा। तभी होली आग पकड़ेगी और लोग अपनी बाल को सेक सकेंगे। वर्षा के साथतेज तूफान से मौसम भी काफी हद तक बिगड़ गया और मौसम भी पहले से काफी ठंडा हो गया। हालांकि, लोगों ने गर्मी बढ़ने के साथ ही पंखे चलना शुरू कर दिए थे। लेकिन आज पंखे भी नहीं चलाने पड़ रहे। यह भी पढ़ें:राजस्थान में सीएनजी के दाम कम हुए, दो रुपये 12 पैसे प्रति किलोग्राम मिलेगी सस्ती तूफान के चलते जगह-जगह कई पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गएऔर जो पेड़ बच भी गए, उनके पत्ते पूरी तरह झड़ गए। बारिशके कारण जगह-जगह थोड़ा बहुत पानी भी सड़कों पर जमा दिखाई दिया।हालात यह हो गए कि बारिश औरतूफान से शहर का जनजीवन भी अस्त-व्यस्तहो गया और जो लोग बाजारों में खरीदारी करने गए हुए थे, वे लोग वापस अपने घरों को लौट गए या फिर बाजारों में इधर-उधर दुकानों के साएमें छुपते फिरे। हालांकि, यह तूफान और बारिश ज्यादा देर नहीं चली।लेकिन इस मौसम ने सभी को परेशानी में डाल दिया और सब कुछ अस्त-व्यस्त कर डाला। यह भी पढ़ें: होली पर निकला सेठ-सेठानी का स्वांग, पूरे शहर में गूंजे ठहाके, हंसी-मजाक से सराबोर हुआ बाजार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 18:36 IST
Alwar Weather: अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज तूफान के बीच बारिश से सब कुछ अस्त व्यस्त #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarWeather #AlwarNews #RainInAlwar #StormInAlwar #RajasthanWeather #RainAlertRajasthan #SubahSamachar