Narnaul News: पत्नी फोन में रही व्यस्त, युवक स्कॉर्पियों से एक लाख रुपये चोरी कर फरार
हरियाणा के नारनौल में डीसी आवास के पास खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से सोमवार को एक लाख रुपये चोरी हो गए। स्कॉर्पियो में एक महिला बैठकर मोबाइल पर बातचीत कर रही थी तभी एक व्यक्ति गाड़ी को बैक करने के बहाने आकर राशि चुराकर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी। पुलिस को दी शिकायत में कर्मचारी कॉलोनी के पास रहने वाले सत्यपाल दहिया ने बताया कि सोमवार को वह घर से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर कोर्ट रोड स्थित एसबीआई ब्रांच में पैसे जमा करवाने गया था। उसके साथ उसकी पत्नी भी गई थी। उसने गाड़ी को डीसी निवास के बाहर साइड में लगा दी थी वह उतरकर बैंक चला गया, जबकि उसकी पत्नी गाड़ी के अंदर ही बैठी हुई थी। उसने गाड़ी की चाबी गाड़ी में छोड़ दी थी। पीएनबी बैंक में जमा करवाने के लिए लाये 500- 500 रुपये की दो गड्डी भी उसने गाड़ी में ही छोड़ दी थी। वह पहले एसबीआई बैंक में पैसे जमा करवाने चला गया। जब वह पैसे जमा करवाकर बैंक से वापस आया तो उसकी पत्नी ने बताया कि एक आदमी गाड़ी के पास आया था और कहने लगा कि मैडम मेरी गाड़ी पीछे फंसी हुई है। आपकी गाड़ी को आगे करना है ताकि वह अपनी गाड़ी निकाल सके। उसने गाड़ी की चाबी ली तथा स्टार्ट कर कुछ दूर आगे कर दिया। पत्नी के यह बताने पर उसने गाड़ी में देखा तो उसे एक लाख रुपये की दोनों गड्डियां गायब मिली जबकि बैंक की पासबुक वही रखी थी। जब उसने पत्नी से पूछा कि पैसे कहां चले गए तो वह बोली कि वह फोन में बिजी हो गई थी तथा देख नहीं पाई। उसे शक है कि जो गाड़ी आगे करने के बहाने से गाड़ी में आया था उसने ही एक लाख रुपये चुराए हैं। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत दी। पुलिस ने चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:28 IST
Narnaul News: पत्नी फोन में रही व्यस्त, युवक स्कॉर्पियों से एक लाख रुपये चोरी कर फरार #CityStates #Haryana #Mahendragarh/narnaul #Crime #Rupee #SubahSamachar