Noida News: खुलीं खिड़कियां, ठंड हवा से ठिठुर रहे रोडवेज के मुसाफिर
यात्री बोले, गुरुग्राम व दिल्ली-एनसीआर रूट पर चलने वाली कई बसों में खिड़कियों के शीशे टूटे हैंसंवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। रोजबेज में बसों में सफर करने वाले मुसाफिर ठिठुर रहे हैं क्योंकि इनकी खिड़कियां ठीक से बंद नहीं हो रही हैं। इससे ठंड हवा अंदर आ रही है। गुरुग्राम व दिल्ली-एनसीआर रूट पर चलने वाली कई बसों में खिड़कियों के शीशे टूटे हैं। कई गायब हैं। ठड़ी हवा रोकने के लिए यात्री गत्ता और शॉल लगाकर सफर कर रहे हैं। रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि शीशों के आने में समय लगता है। कई बसों के शीशे प्रेशर के कारण बंद नहीं होते। यात्रियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। सुबह और देर शाम के समय तो हालत और भी खराब हो जाती है।वर्जनसुबह सात बजे की बस पकड़ती हूं। खिड़कियों पर शीशा ही नहीं है। ठड़ी हवा सीधे लगती है। हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं।- सीमा, यात्रीहम रोज सिटी बस से अपने कॉलेज जाते हैं। कुछ बसों में तो खिड़कियां बंद ही नहीं होती। हवा काफी तेज लगती है। मनोज, छात्रगुरुग्राम से रेवाड़ी जाने वाली बस में तो शीशे खुलते ही नहीं है। बोलने पर कहते हैं कि सर्दी के कारण शीशे जाम हो गए हैं।- रानी देवी, यात्री मैं रोज सफर करता हूं। रोडवेज को कम से कम सर्दी शुरू होते ही बसों की खिड़कियों की मरम्मत करवा देनी चाहिए। - कुलदीप सिंह, यात्री
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:04 IST
Noida News: खुलीं खिड़कियां, ठंड हवा से ठिठुर रहे रोडवेज के मुसाफिर #TheWindowsWereOpen #AndTheRoadwaysPassengersWereShiveringInTheColdAir. #SubahSamachar
