Sonipat News: विजेता पहलवानों का अखाड़ा में किया स्वागत
सोनीपत। राज्यस्तरीय स्कूली प्रतियोगिता की अंडर-14 कुश्ती स्पर्धा में पदक विजेता पहलवानों का गांव हरसाना मोड स्थित बजरंग अखाड़ा में स्वागत किया गया। कुश्ती स्पर्धा के मुकाबले झज्जर स्थित बहादुरगढ़ में 21 से 23 सितंबर तक आयोजित किए गए थे। इसमें अखाड़ा की तीन पहलवानों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता है।प्रशिक्षक नीरज सरोहा ने बताया कि अखाड़ा की पहलवान काजल ने 30 किलो भार वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं धानी ने 36 किलो में रजत व दिव्या ने 33 किलो में कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पदक विजेता पहलवानों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। विजेता पहलवानों का अखाड़ा में स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान संचालक धर्मबीर पहलवान, धोला पहलवान, जस्सा पहलवान, मुकेश, अशोक पहलवान व गोलू मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 07:24 IST
Sonipat News: विजेता पहलवानों का अखाड़ा में किया स्वागत #TheWinningWrestlersWereWelcomedInTheArena #SubahSamachar