Alwar News: खांसी की दवा समझकर कीटनाशक पीने से विवाहिता की मौत, दो मासूम बेसहारा, पति कैंसर से पीड़ित
जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गांव नागल पलखड़ी में बुधवार देर शाम एक 26 वर्षीय विवाहिता की जहरीली दवा पीने से मौत हो गई। महिला ने खांसी की दवा समझकर गलती से घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे अलवर सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतका वसीमा, नागल पलखड़ी निवासी आरिफ खान की पत्नी थी। वसीमा खांसी से पीड़ित थी और घर में रखी कीटनाशक को खांसी की दवा समझ बैठी। गलती से कीटनाशक का सेवन करने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। गौरतलब है कि मृतका का पति पहले से ही अस्वस्थ है। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:जेल में चल रहा था रिश्वत का खेल, एसीबी ने जेल प्रहरी को 26 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा वसीमा तीन बच्चों की मां थी, जिनमें से एक बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दो बच्चे अभी छोटे हैं। उसका पति आरिफ खान कैंसर से पीड़ित है और हाल ही में उसका ऑपरेशन हुआ है। वह फिलहाल बिस्तर पर है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। पत्नी की असमय मौत ने उसे मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया है। वसीमा के ससुर बड्डन खान ने बताया कि वसीमा ने गलती से कीटनाशक को खांसी की दवा समझकर पी लिया। जिसके बाद हम तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद अब परिजनों को दोनों छोटे बच्चों की देखभाल चिंता है क्योंकि पिता खुद भी अस्वस्थ हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 10:58 IST
Alwar News: खांसी की दवा समझकर कीटनाशक पीने से विवाहिता की मौत, दो मासूम बेसहारा, पति कैंसर से पीड़ित #CityStates #Alwar #Rajasthan #DrankPesticideMistakingItToBeCoughMedicine #MarriedWomanDied #InnocentHelpless #SufferingFromCancer #NagalPalkhadiVillage #AlwarGeneralHospital #AkbarpurPoliceStationArea #AlwarNews #SubahSamachar