Chandigarh News: 2300 गांवों में शुरू होगा गाद व मालबा निकालने का काम

फोटो सहित----सीएम मान बोले, 100 करोड़ रुपये के बजट का किया आवंटन, 24 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा काम--- अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित 2300 गांवों को रबी सीजन की अगली फसल के लिए तैयार करना है जिसके चलते इस गांवों में गाद व मलबा निकलने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस काम के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। 24 सितंबर तक इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। पानी उतरने के बाद अब इन गांवों और वार्डों में फैली गंदगी, मलबे और पशुओं के अवशेषों को हर गांव में एक जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्रॉली और मजदूरों की टीम लगाई जाएगी। मान ने कहा कि प्रत्येक गांव को एक-एक लाख रुपये टोकन मनी के तौर पर जारी किए जा रहे हैं जबकि आगे जरूरत अनुसार अतिरिक्त फंड दिया जाएगा। इसके बाद 15 अक्टूबर तक पंचायत घरों, स्कूलों और अस्पतालों की सफाई कर ली जाएगी। 22 अक्टूबर तक तालाबों की सफाई का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सफाई के बाद फॉगिंग करवाई जाएगी। प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। 596 गांवों में पहले से आम आदमी क्लीनिक हैं जबकि शेष 1,707 गांवों के स्कूलों, धर्मशालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत घरों और सामुदायिक केंद्रों में अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। सरकार 550 एंबुलेंस भी तैनात करेगी। फोर्टिस, पीजीआई और मैक्स जैसे बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों को भी विशेष कैंपों में शामिल किया जाएगा।पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हर गांव में पशु चिकित्सकों की टीमें तैनात कर दी गई है। सरकार ने खराब चारे और मृत पशुओं से निपटने व टीकाकरण के लिए 30 सितंबर काा लक्ष्य तय किया है। बाढ़ प्रभावित मंडियों को 19 सितंबर तक करेंगे तैयारमान ने बताया कि मंडियों में 16 सितंबर से खरीद शुरू की जा रही है। बाढ़ की मार झेलने वाली मंडियों की बड़े पैमाने पर सफाई और मरम्मत 19 सितंबर तक करवा ली जाएगी। व्यापारियों ने धान की खरीद शुरू कर दी है। 23 गांवों में फसल प्रभावित हुई लेकिन 11 हजार गांवों में इस बार धान का झाड़ अच्छा होने की उम्मीद है। केंद्र ने उनकी बात मानकर लिफ्टिंग का काम किया है इसलिए सीजन में स्टोरेज समस्या नहीं होगी।सीएम पद से हटाने की फैलाई अफवाहमान ने कहा कि मेरे अस्पताल जाते ही सीएम पद से हटाने की झूठी अफवाह फैला दी गई। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और इसमें कोई भी धड़ेबाजी नहीं है।बिट्टू के डिबेट चैलेंज पर बोले, उनकी कोई नहीं सुनताकेंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू के डिबेट चैंलेज पर मान ने कहा कि मैं बिट्टू से क्या डिबेट करूं। उनकी कोई नहीं सुनता है। जब मैंने एक रेलवे पुल बनाने की बात कही थी तो उन्होंने खुद मान लिया था कि यह उनके बस की बात नहीं। मान ने कहा कि भाजपा को भी पता है, जो अपने दल के नहीं हो सके, वो उनके भी नहीं होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: 2300 गांवों में शुरू होगा गाद व मालबा निकालने का काम #TheWorkOfRemovingSiltAndDebrisWillStartIn2300Villages #SubahSamachar