Bareilly News: हाईटेंशन लाइन के टावर का काम नहीं हो सका शुरू
बरेली। देवहा नदी में बाढ़ की वजह से 765 केवी बिजली लाइन के टावर खड़े करने का काम शनिवार को भी शुरू नहीं हो सका। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की लखनऊ और दिल्ली से आई विशेषज्ञ अभियंताओं की टीम नदी का तेज बहाव देखकर लौट आई। टीम में शामिल डिप्टी जनरल मैनेजर अजय कुमार गोला ने बताया कि तीन सितंबर को सुबह 6.50 बजे टावर का एलाइनमेंट जैसे ही बिगड़ा, तत्काल आपूर्ति ट्रिप कर गई थी। नीचे की मिट्टी बहने से एक टावर गिर गया तो दूसरा झुक गया। फिलहाल, इन्हीं दो टावरों को खड़ा किया जाना है। बाढ़ का पानी घटने के बाद लाइन के एलाइनमेंट के मुताबिक इनकी संख्या बढ़ सकती है। अच्छी बात यह है कि आपूर्ति पर इसका कोई असर नहीं है, लेकिन आपूर्ति के किसी विकल्प को खराब नहीं रखा जा सकता। इसलिए टीम यहां कैंप कर रही है। मौके पर पानी घट रहा है। टीम मंगलवार से काम शुरू कर सकती है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:11 IST
Bareilly News: हाईटेंशन लाइन के टावर का काम नहीं हो सका शुरू #TheWorkOfTheTowerOfTheHighTensionLineCouldNotStart #SubahSamachar