जो काम 70 साल में न हो सके, मोदी-योगी ने आठ साल में किए : शाही
अयोध्या। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जो काम केंद्र और प्रदेश की पूर्व की सरकारों ने 70 साल में नहीं किए, वह सभी काम नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार ने आठ साल में कर दिखाए हैं। जिस राम जन्मभूमि के लिए समाजवादी पार्टी के नेता कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां पिछले डेढ़ वर्ष में 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं। कृषि मंत्री मंगलवार को रामकथा पार्क में प्रदेश की योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ साल पूरा होने पर आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्सव समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 42 वर्षों के बाद प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बने हैं। सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों के भीतर आठ लाख से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियों के माध्यम से रोजगार दिया गया। शाही ने कहा कि मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। पूरे देश के एक्सप्रेस वे में सर्वाधिक 55 फीसदी हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है। भाजपा की सरकार में प्रदेश में छह करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाले गए हैं। अयोध्या में विकास के लिए 33 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी गईं। अयोध्या के हर दीपोत्सव में एक नया कीर्तिमान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्थापित हो रहा है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। दिव्यांगजन विभाग ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह व मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। श्रम विभाग की ओर से कन्या विवाह सहायता योजना और मातृत्व शिशु व बालिका मदद योजना के आठ लाभार्थियों व उद्योग विभाग ने उद्योग प्रोत्साहन के लिए आठ युवाओं को ऋण वितरित किया। खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, कृषि विभाग, आवासीय योजना व पेइंग गेस्ट योजना के लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित उत्कर्ष के आठ वर्ष व यूपी के उपयोगी आठ वर्ष रिपोर्ट कार्ड नामक पुस्तिका व फोल्डर का विमोचन किया। प्रदेश के आठ वर्षों की सफलता की उपलब्धियों व महाकुंभ 2025 पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव, चंद्रभानु पासवान, डाॅ. अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, कमला शंकर पांडेय, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, डीएम चंद्र विजय सिंह, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, सीडीओ केके सिंह व एसएसपी राजकरन नय्यर सहित अन्य अतिथि व भाजपा नेता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 21:03 IST
जो काम 70 साल में न हो सके, मोदी-योगी ने आठ साल में किए : शाही #TheWorkThatCouldNotBeDoneIn70Years #Modi-YogiDidItInEightYears:Shahi #SubahSamachar