Delhi News: एडवांस नहीं देने पर कर्मी ने गोदाम से उड़ाए 4.50 लाख रुपये

-नजफगढ़ इलाके की घटना, सीसीटीवी में कुत्तों के हमला नहीं करने पर कर्मचारी के शामिल होने का हुआ शकअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। एडवांस में वेतन नहीं देने से नाराज कर्मचारी ने कंपनी के गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी गोदाम से 4.50 लाख रुपये की चोरी कर भाग गया। पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने प्लास्टिक के बोरे से अपना चेहरा छिपा लिया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में फैक्टरी में मौजूद कुत्तों का चोर के साथ मिलनसार व्यवहार देखकर पुलिस को किसी कर्मचारी के वारदात में शामिल होने का शक हुआ। पुलिस ने कर्मचारी मुमताज को गिरफ्तार कर 3.14 लाख रुपये बरामद कर लिए।द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 19 अगस्त की देर रात पुलिस को नजफगढ़ स्थित एक कंपनी के गोदाम से 4.50 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता धर्मपुरा निवासी मुकुल जैन की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने उन कर्मचारियों से पूछताछ की, जिन्हें नकदी के बारे में जानकारी थी। सीसीटीवी में दिख रहे चोर का हुलिया एक कर्मचारी मुमताज से मिल रहा था। पुलिस ने तकनीकी जांच कर संदिग्ध के वारदात के समय लोकेशन के बारे में जानकारी ली। पता चला कि मुमताज उस समय घटनास्थल के पास मौजूद था। जांच में पता चला कि वह गोदाम में मजदूरी करता था और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नजफगढ़ के धर्मपुरा में रहता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: एडवांस नहीं देने पर कर्मी ने गोदाम से उड़ाए 4.50 लाख रुपये #TheWorkerStoleRs4.50LakhFromTheWarehouseForNotPayingTheAdvance #SubahSamachar