Noida News: कर्मियों ने सभी सुझाव मानने से किया इंकार, हड़ताल जारी
एमसीडी की डीबीसी कर्मचारियों के साथ बैठक बेनतीजाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। एमसीडी ने हड़ताल पर चल रहे डीबीसी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए कमेटी गठित की लेकिन शुक्रवार को पहली बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। बैठक की अध्यक्षता सदन के नेता प्रवेश वाही ने की। इसमें अतिरिक्त आयुक्त, वरिष्ठ अधिकारी और हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों की यूनियन के दो पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में यूनियन ने पदाधिकारियों के सभी सुझाव मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं कर रहे। हड़ताल जारी रहेगी। दरअसल, महापौर राजा इकबाल सिंह ने 14 अक्तूबर को सदन की बैठक में इस कमेटी के गठन का ऐलान किया था। उस समय महापौर ने कहा था कि कमेटी 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी लेकिन कमेटी का गठन करीब 10 दिन बाद हुआ। अधिकारी बैठक में कर्मचारियों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि वे तब तक हड़ताल तब तक समाप्त नहीं करेंगे जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। अगली बैठक सोमवार को होगी जो महापौर की अध्यक्षता में हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:26 IST
Noida News: कर्मियों ने सभी सुझाव मानने से किया इंकार, हड़ताल जारी #TheWorkersRefusedToAcceptAllTheSuggestionsAndTheStrikeContinued. #SubahSamachar
