Amroha News: फर्जी नाम से बदायूं में नौकरी कर रहे एक्सरे टेक्नीशियन ने अमरोहा में ली थी पहली तैनाती

अमरोहा। एक नियुक्तिपत्र पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे छह एक्सरे टेक्नीशियन में से बदायूं में तैनात फर्जी अर्पित की पहली तैनाती अमरोहा में हुई थी। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर में वर्तमान आवंटित जनपद हाथरस से संशाेधित अमरोहा स्थानांतरण दिखाया गया था। इसके बाद वह अमरोहा से ट्रांसफर लेकर बदायूं चला गया। बदायूं में तैनाती लेते समय फर्जी अर्पित बनाकर ज्वाइनिंग ली थी। यह स्थानांतरण पत्र भी लखनऊ से जारी होना दिखा गया जबकि असली अर्पित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हाथरस में तैनात है। हालांकि, अब शासन स्तर से जांच शुरू कर दी गई है।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये स्वास्थ्य विभाग में मई 2016 में एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती हुई। तत्कालीन निदेशक (पैरामेडिकल) एसी त्रिपाठी के आदेश पर 403 एक्सरे टेक्नीशियन की अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में नियुक्ति की सूची जारी की गई। सूची में सिर्फ एक अर्पित सिंह का नाम है जबकि स्वास्थ्य विभाग के मानव संपदा पोर्टल पर एक अर्पित सिंह के नाम, पिता के नाम और जन्मतिथि पर छह लोग नौकरी कर रहे हैं। इनमें चार का स्थायी पता भी एक ही है। यह सभी शामली, रामपुर, फर्रुखाबाद, बांदा, बलरामपुर और बदायूं में कार्यरत हैं। हैरत की बात यह है कि एक अर्पित सिंह ने अमरोहा में भी नौकरी की थी। इसका एक स्थानांतरण पत्र भी शासन स्तर से जारी हुआ था यह पत्र फर्जी था या असली यह भी स्पष्ट नहीं है। निदेशक पैरामेडिकल एक त्रिपाठी के द्वारा जारी पत्र में अर्पित सिंह हाथरस आवंटित किया गया था। इसके बाद उसे संशोधित कर अमरोहा सीएमओ के अधीन भेजा गया। चर्चा है कि अमरोहा में करीब दो साल तक अर्पित सिंह ने नौकरी की और बाद में तबादला कराके बदायूं चला गया था। सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मामले को चेक कराया जा रहा है कि जिले में अर्पित सिंह ने कितने दिन नौकरी की और यह कौन है। फर्जी तरह से नौकरी करने का मामला शासन स्तर का है इसलिए वहीं से कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: फर्जी नाम से बदायूं में नौकरी कर रहे एक्सरे टेक्नीशियन ने अमरोहा में ली थी पहली तैनाती #TheX-rayTechnicianWorkingInBadaunUnderAFakeNameHadTakenHisFirstPostingInAmroha #SubahSamachar