Ambedkar Nagar News: युवक ने लहराई तलवार, वीडियो वायरल, केस

किछौछा (अंबेडकरनगर)। बाजार में मामूली कहासुनी को लेकर शनिवार की रात युवक ने तलवार निकाल ली। तलवार लहराने का वीडियो रविवार को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बसखारी के किछौछा दरगाह के रामजानकीनगर निवासी प्रेमचंद कसौधन के मुताबिक कार्तिकेय मोदनवाल, निखिल मोदनवाल और विनोद कैटर्स के ऊपर कुछ माह पूर्व चोरी का आरोप लगा था। इस मामले में उनके बेटे राघवेंद्र कसौधन ने गवाही दी थी। बाद में मामले में सुलह समझौता हो गया था। शनिवार रात करीब नौ बजे उनको बेटा राघवेंद्र अपने दोस्तों के साथ टहलने के लिए घर से निकला था। आरोप है कि तीनोंं सुनियोजित ढंग से वहां खड़े थे। कार्तिकेय ने तलवार ले रखी थी। जैसे राघवेंद्र उनके नजदीक पहुंचा तो कार्तिकेय व उसके दोस्त उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर जान से मारने के लिए तलवार निकला ली। यह देख वहां खड़े लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। तब जाकर उनके बेटे की जान बची। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। थाना प्रभारी संतकुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 03:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: युवक ने लहराई तलवार, वीडियो वायरल, केस #TheYoungManWavedASword #TheVideoWentViral #ACaseWasFiled #SubahSamachar