Damoh News: पंचायत में युवक से पैर धुलवाकर मंगवाई माफी, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जानें पूरा मामला
दमोह जिले के पटेरा थाना के सतरिया गांव में भरी पंचायत एक युवक का पैर धोकर माफी मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया, जिसके बाद तत्काल एसपी के निर्देश पर पटेरा थाने में कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया गया। हालांकि शनिवार रात जो पैर धोने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दोनों पक्ष ने कहा है कि मेरा गुरु और शिष्य का रिश्ता है। इसीलिए मैंने अपने गुरु के पैर धोए हैं, इसको राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए। कलेक्टर एवं एसपी और थाना प्रभारी से आवेदक ने गुहार लगाई है कि वीडियो को डिलीट किया जाए। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर पटेरा टीआई ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह है पूरा मामला कुछ दिन पहले सतरिया गांव में सामूहिक रूप से शराबबंदी का फैसला किया गया था। चर्चा ये है कि शराबबंदी के बाद भी गांव में अंजू नामक युवक शराब पीते और बेचते मिला था। तब गांव के युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने उस युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें उसे जूते की माला पहने हुए दिखाया गया। हालांकि विरोध बढ़ते ही युवक परसोत्तम कुशवाहा ने वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिया। जिसका वीडियो वायरल हुआ उस युवक की समाज के लोगों को बुरा लगा और बाद में पुरुषोत्तम कुशवाहा को सार्वजनिक रूप से पैर धोकर माफी मांगने के लिए कहा गया। पुरुषोत्तम ने उस युवक के पैर धोए और माफी मांगी साथ ही 5100 रुपये अर्थदंड भी दिया। ये भी पढ़ें-विवादास्पद बयान मामले मेंपंडित धीरेन्द्र शास्त्री को राहत, दायर परिवाद न्यायालय ने किया निरस्त शनिवार को सोशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर राजेंद्र पटेल ने इस वीडियो को खबर बनाकर शेयर कर दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ना शुरू हुआ। एसपी सोमवंशी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पटेरा टीआई सरोज सिंह का कहना है कि पांच छह लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। नाम अभी नहीं बता सकते। इधर, शनिवार रात पीड़ित युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया, जिसमें उसने बताया कि जो मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा है वह गलत है। कुछ लोग वीडियो के जरिए सामाजिक मुद्दा बना रहे हैं। जो मैंने गलती की थी उसकी मैंने माफी मांगी है, वह (जिसके पैर धोए) मेरे परिवारिक गुरु है, इसलिए मैंने पैर धोए। इसको राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए। मैं कलेक्टर, एसपी, थाना प्रभारी से निवेदन करता हूं कि वीडियो को हटाया जाए। वीडियो के जरिए किसी पर भी कोई कार्रवाई न की जाए। मैं यह सब किसी के दबाव या डर के कारण नहीं बोल रहा। हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 11:14 IST
Damoh News: पंचायत में युवक से पैर धुलवाकर मंगवाई माफी, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जानें पूरा मामला #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohPateraPoliceStation #SatariaVillage #ViralVideo #ApologyAfterWashingFeet #SpShrutkirtiSomvanshi #SubahSamachar