Kullu News: चार दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगा युवा मोर्चा
कुल्लू। भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने का एलान कर दिया है। युवा मोर्चा युवाओं को नौकरी न देने और सरकार की गारंटियों के विरोध में प्रदर्शन करेगा। 4 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।मंगलवार को अटल सदन में भाजपा युवा मोर्चा की परिचय बैठक हुई। कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शुक्ला भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा घेराव के लिए प्रदेश भर से भारी मात्रा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धर्मशाला पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार झूठी गारंटियों के नाम पर सत्ता में आई थी और पहले ही साल युवाओं को एक लाख नौकरी देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में अब युवा मोर्चा प्रदेश सरकार का घेराव करेगा। प्रदेश भर के 7800 बूथों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कामों को भी गिनाया जाएगा। एक बूथ 10 यूथ के कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को युवा मोर्चा में भी जोड़ा जाएगा। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 23:33 IST
Kullu News: चार दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगा युवा मोर्चा #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
