Una News: युव खेल अभियान छह से 14 सितंबर तक चलेगा

ईसपुर और भदसाली ग्राउंड में होंगी वॉलीबाल और फुटबाल प्रतियोगिताएंसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला ऊना युवा खेल अभियान शुरू किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। पहले चरण में 6 से 8 सितंबर तक ईसपुर मैदान में वॉलीबाल मुकाबले होंगे, जिनमें मुख्य अतिथि भारतीय वॉलीबाल महासंघ के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर रहेंगे। दूसरे चरण में 12 से 14 सितंबर तक भदसाली मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता होगी, जिसमें मुख्य अतिथि केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के निदेशक विवेक परिहार होंगे। विजेता टीमों को 21,000 रुपये व ट्रॉफी और उपविजेताओं को 11,000 रुपये व ट्रॉफी दी जाएगी। संयोजक मुकेश जसवाल ने बताया कि अभियान का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। इसी दौरान 6 सितंबर को ईसपुर स्थित कुलदेवी शीतला माता मंदिर में भंडारे का आयोजन भी होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: युव खेल अभियान छह से 14 सितंबर तक चलेगा #TheYuvaKhelAbhiyanWillRunFrom6thTo14thSeptember #SubahSamachar