Rajinder Nath Dies: वरिष्ठ रंगकर्मी राजिंदर नाथ का 91 वर्ष की आयु में निधन, सहकर्मी और सहयोगियों ने जताया शोक

रंगकर्मी और श्री राम सेंटर के पहले निदेशक राजिंदर नाथ का गुरुवार सुबह उनके आवास पर आयु संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। रंगमंच निदेशक और लंबे समय से उनके सहयोगी रहे सुभाष गुप्ता ने पीटीआई को बताया 'पिछले तीन-चार वर्षों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी, लेकिन पिछले 10 दिनों से उनकी हालत और बिगड़ गई। आज सुबह उनके घर पर उनका निधन हो गया।' नाथ के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajinder Nath Dies: वरिष्ठ रंगकर्मी राजिंदर नाथ का 91 वर्ष की आयु में निधन, सहकर्मी और सहयोगियों ने जताया शोक #Bollywood #Entertainment #National #RajinderNath #RajinderNathDeath #RajinderNathDies #RajinderNathLatest #SubahSamachar