Haryana: चोरी के आरोपी ने पुलिस को दिया चकमा, कोर्ट में पेशी के वक्त हुआ फरार, गाड़ी से कूदा...
टपूकड़ा के पास वीरवार की दोपहर करीब एक बजे पुलिस की गाड़ी से कूदकर चोरी का आरोपी तावड़ू निवासी असगर भाग गया। वह खुशखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का आरोपी है। पुलिस आरोपी को तिजारा कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर जांच की लेकिन आरोपी नहीं मिला। खुशखेड़ा थानाधिकारी हनुमान प्रसाद यादव ने बताया कि असगर को चोरी के आरोप में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। दोपहर उसे कोर्ट में पेशी के लिए तिजारा ले जाया जा रहा था। वह पुलिस टीम के साथ गाड़ी के पिछले हिस्से में बैठा था। जैसे ही गाड़ी टपूकड़ा क्षेत्र में पहुंची, आरोपी असगर ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर दरवाजा खोला और तेज रफ्तार गाड़ी से कूद गया। वह गाड़ी से कूदने के बाद खेतों की ओर भागा। पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच की लेकिन आरोपी का पता नहीं चला। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के फरार होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। टपूकड़ा, खुशखेड़ा और तिजारा सहित आसपास के थानों की टीमें गठित की गईं। आरोपी को पकड़ने के लिए टपूकड़ा बाजार और आसपास के इलाकों में छापा मारा जा रहा है। पूरे जिले के चेक पोट्स पर सघन जांच चल रही है। जिला पुलिस ने पड़ोसी जिलों को भी अलर्ट जारी किया है ताकि आरोपी राज्य की सीमा पार न कर सके। फिलहाल, दस से अधिक टीमें तलाश अभियान में जुटी हैं। आरोपी की तस्वीरें स्थानीय स्तर पर प्रसारित की जा रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:05 IST
Haryana: चोरी के आरोपी ने पुलिस को दिया चकमा, कोर्ट में पेशी के वक्त हुआ फरार, गाड़ी से कूदा... #CityStates #Rewari #Haryana #TheftAccusedEscapes #HaryanaCrimeNews #SubahSamachar