UP: मुरादाबाद में कचहरी में चोरी के आरोपी ने अपनी गर्दन पर मारा ब्लेड, पुलिसकर्मियों में मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद कचहरी में सोमवार शाम चोरी के आरोपी ने अपनी गर्दन में ब्लेड मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया। इससे पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस कर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए और भर्ती करा दिया। अपनी गर्दन पर ब्लेड से हमला करने वाला आरोपी इस्लाम मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गोविंद नगर निवासी है। सोमवार को पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पिछले दिनों मूंढापांडे के बूजपुर आशा गांव स्थित एक घर में हुई चोरी की घटना में वह शामिल था। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है। सोमवार शाम पुलिस कर्मियों ने उसे अदालत में पेश किया। इसके बाद पुलिस कर्मी उसे जेल ले जाने लगे। इसी दौरान कोर्ट से बाहर आने के बाद उसने फिर से न्यायिक अधिकारी से मिलने की जिद की। पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने कचहरी परिसर में पड़ा एक ब्लेड उठा लिया। इसके बाद आरोपी ने अपनी गर्दन पर मारकर घायल कर लिया। पुलिस कर्मियों ने उससे ब्लेड छीनने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों पर भी हमला करने वाला। इसके बाद पुलिस वालों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और ब्लेड छीन लिया। इसके बाद पुलिस कर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए और भर्ती करा दिया। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी पांच बाद जेल जा चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 14:49 IST
UP: मुरादाबाद में कचहरी में चोरी के आरोपी ने अपनी गर्दन पर मारा ब्लेड, पुलिसकर्मियों में मची अफरा-तफरी #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadPolice #SubahSamachar