Noida News: घरों में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, ज्वेलरी बरामद
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। नोएडा सेंट्रल की एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने मंगलवार को छिजारसी निवासी दीपक गंगवार को एफएनजी सर्विस रोड के पास से दबोच लिया। इसके पास से चोरी की हुई सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, 2 जोड़ी कान की झुमकी, 4 कंगन आर्टीफिशियल, चांदी के बिछुआ समेत ब्रांडेड घड़ियां बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और खाली मकान/फ्लैट में घुसकर चोरी की घटनाएं करता है। मूल रूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में छिजारसी कॉलोनी में रहता है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:44 IST
Noida News: घरों में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, ज्वेलरी बरामद #TheftArrested #SubahSamachar
