Shahjahanpur News: साउथ सिटी में ओसीएफ कर्मचारी के मकान से चोरी
शाहजहांपुर। बरेली मोड़ स्थित साउथ सिटी कॉलोनी में सोमवार की रात आर्डनेंस क्लोदिंग फैक्टरी कर्मचारी के बंद मकान में चोरी हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। ओसीएफ कर्मी अमित कुमार रस्तोगी ने बताया कि वह सोमवार पूर्वाह्न 11:50 बजे घर का ताला बंद कर सास के साथ कथा सुनने के लिए साले के घर केरूगंज गए थे। इस बीच दिन में करीब दो बजे अखिलेश कुमार शर्मा ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद तुरंत मौके पर आकर दरवाजे का ताला खोलकर देखा तो लाॅकर टूटा पड़ा था। चोर मकान से सोने-चांदी का सामान, 20 हजार रुपये ले गए। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:09 IST
Shahjahanpur News: साउथ सिटी में ओसीएफ कर्मचारी के मकान से चोरी #TheftAtOCFEmployee'sHouseInSouthCity #SubahSamachar
