बेमेतरा : साजा विधायक ईश्वर साहू के पीएसओ के घर चोरी, सरकारी पिस्टल ले उड़े चोर, दो आरोपी गिरफ्तार

साजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ईश्वर साहू के पीएसओ के घर में चोरी की वारदात हुई है। पीएसओ का नाम ओमकुमार साहू है। इनके घर में अज्ञात चोर ने धावा बोल लिया। इस दौरान चोर ने उनके सरकारी पिस्टल को ले उड़े। घटना के बाद पीएसओ ओमकुमार साहू ने साजा थाना में लिखित में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद साजा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(A), 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। बेरला एसडीओपी विनय कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना पर वार्ड नंबर 13 फोकट पारा साजा निवासी सुरेश निर्मलकर ऊर्फ सोनू व ओम यादव ऊर्फ बिठ्ठल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सामान को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बेमेतरा : साजा विधायक ईश्वर साहू के पीएसओ के घर चोरी, सरकारी पिस्टल ले उड़े चोर, दो आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Bemetara #BemetaraNews #BemetaraTodayNews #BemetaraNewsToday #SubahSamachar