Almora News: मजखाली डाकघर में चारों ने तोड़े ताले, तिजोरी को ही उठा ले गए.
रानीखेत (अल्मोड़ा)। मजखाली डाकघर का ताला तोड़ बदमाश वहां से तिजोरी उठा ले गए। अधिकारियों के मुताबिक तिजोरी में नकदी नहीं थी लेकिन कई प्रपत्र और जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए हैं। तहसील से 15 किमी की दूरी पर स्थित मजखाली डाकघर में शनिवार देर रात चोरों ने सेंध लगा दी। बदमाशों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे और इंटरनेट की तार काटी। इसके बाद वे डाकघर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और तिजोरी उड़ा ले गए। सुबह लोगों ने डाकघर का ताला टूटा देखा और सूचना डाक कर्मचारियों को दी गई। विभाग की ओर से राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।कोट- मजखाली डाकखाने के ताले तोड़े गए हैं। डाक विभाग के अधिकारियों ने तहरीर दी है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करने की तैयारी चल रही है।-नितिन जिरवान, राजस्व उप निरीक्षक, मजखाली।फोटो: 22 आरकेटी 05पी:
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:41 IST
Almora News: मजखाली डाकघर में चारों ने तोड़े ताले, तिजोरी को ही उठा ले गए. #Crime #SubahSamachar