Rewari News: बधराणा गांव में दो घरों में सेंध लगाकर चोरी

रेवाड़ी। रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव बधराणा में चोरों ने शुक्रवार को 2 घरों में सेंध लगाकर 3 लाख 80 हजार रुपये की नकदी एवं लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। इसमें एक पूर्व सैनिक का घर भी शामिल है। बदमाशों ने अंदर सो रहे परिवार के लोगों के कमरों के दरवाजों की कुंडी बंद कर दी थी। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार गांव बधराणा निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। बीती रात को वह अपने परिवार सहित सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे वह उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर की तरफ से कुंडी रस्सी से बांधी हुई थी। उन्होंने अपने बेटे संदीप को फोन किया। संदीप ने बताया कि उसके कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद है। उन्होंने किसी तरह अपने कमरे को खोला और बाहर आए।चोरों ने घर के एक अन्य कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़कर सोने का हार, चांदी का नथ, सोने का टीका, सोने के झुमके, सोने की नोजपिन, सोने की 2 चेन, 2 अंगूठी, चांदी के सिक्के, चांदी की चूड़ियां, चांदी की चेन सहित लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। चोर घर में रखी 3 लाख 75 हजार रुपये नकदी भी चोरी कर ले गए। चोरों ने गांव के ही रहने वाले राजेश के मकान में भी सेंध लगा दी। चोर राजेश के घर से 10 चांदी के सिक्के, सोने के टॅप्स, चांदी की पायल व अन्य जेवरात और 5600 रुपये चोरी कर ले गए। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद वेदप्रकाश की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। अभी चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।आनंदपुर में सेंधमारी कर नकदी व आभूषण चोरीबावल। गांव आनंदपुर स्थित एक घर में सेंध लगाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण एवं 22 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार गांव आनंदपुर निवासी दीपक कुमार बीती रात अपने परिवार के साथ घर में ही सोए हुए थे। वह खुद अपनी पत्नी के साथ चौबारे में और दादी व मां दोनों मकान के आंगन के साथ खुले कमरे में सो रही थी। उन्होंने मकान के सारे दरवाजे बंद किए हुए थे। सुबह दीपक की मां पशुओं को चारा डालने के लिए उठी तो मकान का मेन दरवाजा व पीछे के कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। पीछे साइड वाले कमरे में रखी लोहे की संदूक व अलमारी खुली हुई थी। संदूक व अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था। दीपक ने कमरे में रखे बॉक्स व अलमारी को ताला नहीं लगाया हुआ था। उसकी मां के जेवरात अलमारी में रखे थे। चोरों ने उसकी मां व पत्नी के आभूषण चोरी कर लिए। इनमें एक सोने की चेन, एक जोड़ी कानो के टॉप्स, एक अंगूठी, एक सोने गलसरी के अलावा चांदी की 2 जोड़ी पाजेब व 22500 रुपये गायब मिले। दीपक ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rewadi Thept



Rewari News: बधराणा गांव में दो घरों में सेंध लगाकर चोरी #Rewadi #Thept #SubahSamachar