Gurugram News: बिजली निगम का एल्युमिनियम कंडक्टर चोरी

हथीन। गांव घरोट से बिजली निगम की लाइन का एल्युमिनियम कंडक्टर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। चोरी हुए कंडक्टर की कीमत एक लाख 67 हजार 876 रुपये है। चोरी से बिजली निगम को नुकसान हुआ है। यह चोरी 26 अक्तूबर की रात के समय हुई। अब केस दर्ज कराया गया है। हथीन थाना के जांच अधिकारी कुशल कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। कंडक्टर को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Theft



Gurugram News: बिजली निगम का एल्युमिनियम कंडक्टर चोरी #Theft #SubahSamachar