Hapur News: शादी में गया परिवार, घर से लाखों की नकदी व गहने चोरी
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुरा में चोरों ने बंद पड़े मकान में घुसकर लाखों की नकदी व गहने चोरी कर लिए। परिवार के लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बाहर गए थे, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। मोहल्ला गंगापुर में नवीन गौतम अपने भाई प्रदीप के साथ रहते हैं। नवीन गौतम ने बताया कि रविवार को उनके मोहल्ले में शादी थी। इस वजह से वह और उनके भाई अपने परिवार के साथ रात करीब साढ़े सात बजे घर पर ताला लगाकर गए थे। रात करीब पौने दस बजे जब वह अपने घर पर पहुंचे तो ताले गायब थे। आनन फानन में जब वह घर के भीतर दाखिल हुए थे सारा सामान तितर-बितर था। घर की अलमारी खुली पड़ी थी। चोर उनके मकान से करीब साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी के साथ गहने चोरी करके ले गए। सूचना मिलने पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। घटना के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।चोरी की घटना का 28 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी में स्थित मकान में हुई चोरी का पुलिस ने 28 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। कॉलोनी निवासी पुलकित कश्यप ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि तीन नवंबर की रात को चोर उनके घर से मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल और दस हजार रुपये चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें चोर कैमरे में कैद हो गए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:39 IST
Hapur News: शादी में गया परिवार, घर से लाखों की नकदी व गहने चोरी #TheftInAHouse #SubahSamachar
