Una News: चौकीदारों के हाथ–पैर बांध कर क्रशर उद्योग में चोरी

बड़ूही (ऊना)। थाना बंगाणा के अंतर्गत बड़ूही में स्थित एक क्रशर उद्योग में रविवार देर रात चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने रविवार देर रात वारदात को अंजाम देने से पहले उद्योग में तैनात चौकीदारों के हाथ-पैर बांध दिए और इसके बाद आराम से चोरी को अंजाम दिया। घटना का पता चलने पर चौकीदारों ने किसी तरह खुद को मुक्त किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बंगाणा रोहित चौधरी पुलिस टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे। डीएसपी ऊना अजय ठाकुर भी सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। चोरी की इस वारदात से क्रशर उद्योग को लाखों रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली है। टीम ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं की जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही कि वारदात को किसी संगठित गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी साक्ष्य की भी मदद ले रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: चौकीदारों के हाथ–पैर बांध कर क्रशर उद्योग में चोरी #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar