Noida News: महिला से मारपीट, दो के खिलाफ केस दर्ज
यमुना सिटी। जेवर के अलावलपुर गांव में एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलावलपुर गांव निवासी मीरावती ने बताया कि 1 नवंबर की रात उसके बेटे और बहू में कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद के बाद बहू सपना रानी ने अपने मायके पक्ष के रिश्तेदार सीताराम शर्मा और उनकी पत्नी सरिता शर्मा को बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने घर पहुंचकर मीरावती के साथ गाली-गलौच और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संवादजेवर में महिला के घर से गहने चोरीयमुना सिटी। जेवर में महिला के घर से गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल मार्ग पर स्थित डाक वाली गली निवासी छाया ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे वह किसी काम से घर से बाहर गई थीं। घर में उस समय कीमती सामान और गहने रखे हुए थे। अगले दिन जब वह दोपहर करीब एक बजे लौटीं तो देखा कि कमरे और अलमारियों में रखा सामान गायब था। छाया का आरोप है कि उनके मकान मालिक रहीशू बाईसतवा ने साजिश के तहत चोरी कराई है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:05 IST
Noida News: महिला से मारपीट, दो के खिलाफ केस दर्ज #TheftInHouse #SubahSamachar
