Umaria News: पाली क्षेत्र के बरा मोहल्ला स्थित कुटिया मंदिर में चोरी, चांदी का छत्र और दान पेटी ले गए चोर

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरा मोहल्ला में स्थित प्रसिद्ध कुटिया मंदिर को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर मंदिर परिसर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखी चांदी की छत्र सहित दान पेटी अपने साथ ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं और दान पेटी में चढ़ावा डालते हैं। अनुमान है कि पेटी में हजारों रुपये नकद राशि मौजूद रही होगी। पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि कुटिया मंदिर में चोरी की घटना हुई है। चोर चांदी का छत्र और दान पेटी ले गए हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी इस क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई थी। पास ही स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने सामान पार कर लिया था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरा मोहल्ला में पुलिस को गश्ती बढ़ाने की जरूरत है। वार्ड वासियों ने बताया कि मंदिर और आसपास के क्षेत्र में रात के समय कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती, जिससे असामाजिक तत्वों को वारदात करने में आसानी हो जाती है। ये भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2025:इस बार धन वृद्धि से जुड़े विशेष योग का संयोग, गणेश चतुर्थी पर जरूर करें ये खास उपाय मंदिर समिति के सदस्यों ने भी पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द चोरी का पर्दाफाश कर चांदी का छत्र और दान पेटी बरामद की जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर केवल पूजा का स्थल ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। ऐसे में यहां चोरी होना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है। संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा। लगातार चोरी की घटनाओं से पाली क्षेत्र के लोग अब सतर्क हो गए हैं। कई परिवारों ने अपने घरों और दुकानों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करना शुरू कर दिया है। वहीं लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, जिससे वे बार-बार वारदात को अंजाम देने का साहस जुटा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Umaria News: पाली क्षेत्र के बरा मोहल्ला स्थित कुटिया मंदिर में चोरी, चांदी का छत्र और दान पेटी ले गए चोर #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Umaria #MadhyaPradeshNews #MpHindiNews #UmariaNews #TheftInTemple #SilverUmbrellaStolen #PaliPoliceStationUmaria #UmariaPolice #UmariaCrime #मंदिरमेंचोरी #चांदीकाछत्रचोरी #SubahSamachar