Kanpur Theft: एक ही मोहल्ले के तीन घरों में चोरी, परिजनों को कमरों में किया बंद, फिर छत से हुए फरार
कानपुर में गोविंदनगर थाना क्षेत्र के रतनलालनगर इलाके में शुक्रवार रात चोर तीन घरों से जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। एक घर से चोर छह लाख के जेवर और 60 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।परिजनों को कमरों में बंद कर दिया था। वहीं, पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। 12 घंटे बाद भी डाग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम मौके पर नहीं पहुंची। शुक्रवार की रात चोरों ने 10 से 12 घरों में चोरी का प्रयास किया। इसके बाद वे राजेश माथुर के घर पहुंचे जहां ऊपर रह रहे किराएदार नीतीश कुमार सिंह की कपड़ों से भरी अटैची उठा ले गए। फिर महेश कुमार के घर से 50 हजार की घड़ी चोरी कर ले गए। इसके बाद तजिंदर सिंह के घर में छत के रास्ते नीचे उतरे। एक कमरे में तजिंदर सिंह, पत्नी गुनीश कौर के साथ सो रहे थे और दूसरे कमरे में उनकी मां रविंदर कौर सो रही थीं। चोर ने दोनों कमरों की कुंडी बाहर से बंदकर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 21:13 IST
Kanpur Theft: एक ही मोहल्ले के तीन घरों में चोरी, परिजनों को कमरों में किया बंद, फिर छत से हुए फरार #CityStates #Kanpur #KanpurCrimeNews #KanpurTheft #UpPolice #UpCrime #TheftCasesInIndia #SubahSamachar