Una News: मैहतपुर के मुख्य बाजार में एक साथ दो दुकानों में चोरी
मेडिकल स्टोर और बर्तनों की दुकान में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम मुख्य बाजार में अर्से से नहीं कोई चौकीदार, चोरों की मौजसंवाद न्यूज एजेंसीमैहतपुर (ऊना)। मुख्य बाजार में मंगलवार की रात हाईवे पर दो दुकानों में एक साथ एक ही रात में चोरों ने नकदी और कुछ कीमती सामान पर हाथ साफ कर दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसमें वह कीमती सामान लिफाफे के अंदर डालता नजर आ रहा है। जैसे ही चोर की नजर कैमरे पर पड़ी तो उसने कैमरे पर कुछ चीज मारकर उसकी रिकॉर्डिंग बंद कर दी। इससे शातिरों की करतूत रिकॉर्ड नहीं हो पाई। पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मंगलवार रात्रि एक ही समय में दो दुकानों में सेंधमारी की गई। विवेक मेडिकल स्टोर और लक्की बर्तन स्टोर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मेडिकल स्टोर के मालिक विवेक शर्मा ने बताया कि कुछ नकदी और कॉस्मेटिक से संबंधित कुछ कीमती सामान को चुराया गया है। कुल मिलाकर 60 हजार के नुकसान का अनुमान है। बर्तन स्टोर से भी कुछ नकदी और सामान चुराने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। एक साथ एक ही रात में दो दुकानों में चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है। दुकानदारों का मानना है कि लंबे समय से मुख्य बाजार और रेलवे रोड में कोई चौकीदार नहीं है। चौकीदार न होने के कारण इससे पूर्व भी बाजार से बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस विभाग की ओर से स्थानीय चौक पर लगाए गए सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग ठीक से नहीं हो पा रही। इससे किसी भी घटना को अंजाम देने वाले की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। चौक पर पहले दो प्रमुख कैमरे लगाए गए, जिन्हें हटाकर अब एक ही कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से इन कैमरे के रखरखाव और उचित देखभाल की कमी के चलते कई बार यह कैमरे नतीजे देते समय आंख मूंद लेते हैं। स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष ऐरी नोनू ने कहा कि विभाग की ओर से हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाने का क्या लाभ, जब ये समय पर परिणाम ही न दें। उन्होंने मांग उठाई कि लगाए गए कैमरों की समय-समय पर देखभाल हो तथा मुख्य बाजार में पुलिस गश्त को तेज किया जाना चाहिए। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि चोरी की ताजा घटना की जांच की जा रही है। सभी सीसीटीवी कैमरे क्या सही काम कर रहे हैं, इसकी भी जांच करवाई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:08 IST
Una News: मैहतपुर के मुख्य बाजार में एक साथ दो दुकानों में चोरी #TheftInTwoShopsSimultaneouslyInTheMainMarketOfMehtpur #SubahSamachar