चोरी का खुलासा नहीं हुआ, गश्त बढाने की मांग
परीक्षितगढ़। नगर में चोरों का आंतक है। दो सप्ताह से एक के बाद तीन वारदात चोरी की हुई, लेकिन पुलिस ने किसी भी घटना का खुलास नहीं किया है। जिससे व्यापारियों में रोष है। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। मोहल्ला राम नगर दरवाजा निवासी कार्तिक शर्मा की श्याम गारमेंट्स के नाम से दुकान है। मंगलवार शाम बाइक सवार तीन युवकों ने दुकान पर खरीदे गए सामान के रुपये मांगने पर गाली गलौज करते हुए धमकी देकर भाग गए थे। पुलिस ने आस पास लगे दुकानों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी । एक बाइक पर सवार तीन युवक जाते हुए हुए नजर आए। व्यपारी के साथ संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष सुधीर गर्ग, पंकज मित्तल, सचिन अग्रवाल, गौरव गर्ग , कमल , कृष्णा आदि व्यापारियों ने थाने पहुंचे और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। थी।इसके अलावा नगर के किटौर तिराहे स्थित पर मारबल की दुकान में गल्ला उखाड़कर 1.20 लाख रुपये चोरी हो गए थे। सराफ कमल सिंहल के यहां से दो चोर चार सोने की चेन चोरी कर भाग गए थे। पुलिस ने अभी तक चोरी का खुलासा करने की बात तो दूर है। रिपोर्ट दर्ज भी नहीं कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:48 IST
चोरी का खुलासा नहीं हुआ, गश्त बढाने की मांग #TheftNotDisclosed #DemandForIncreasedPatrolling #SubahSamachar