Noida News: पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा, 11 मोबाइल बरामद

नोएडा। कोतवाली फेज टू पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी के 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। साथ ही एक बाइक भी बरामद की है। एसीपी उमेश कुमार ने बताया कि कोतवाली फेज टू पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-93 स्थित सिटी पार्क के पास से पश्चिम बंगाल निवासी शुभम मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर साप्ताहिक बाजारों में व्यक्तियों के मोबाइल फोन, गले की चेन और बाजार में खड़ी बाइक चोरी कर लेता था। चोरी का सामान वह रास्ते में मिलने वाले लोगों को सस्ते दाम पर बेचकर पैसे कमाता था। आरोपी के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Thief arrested



Noida News: पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा, 11 मोबाइल बरामद #ThiefArrested #SubahSamachar