Panipat News: मरीजों के लिए कुर्सियां कम, सफाई का भी जाना हाल

पानीपत। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल में पहुंची। टीम ने जिला नागरिक अस्पताल के हर वार्ड का निरीक्षण किया। यहां मरीजों के लिए चिकित्सकों के केबिन के बाहर पर्याप्त कुर्सी नहीं मिली। वहीं टीम ने सफाई के संबंध में कर्मचारियों से हाल पूछा। टीम ने इसकी विधि जानी और स्टाफ सीपीआर के बारे में पूछा। प्रसूति वार्ड के बाहर तीमारदारों के लिए भी बैठने की उचित व्यवस्था नहीं मिली। इसे ठीक करने के निर्देश दिए गए। अब कायाकल्प की टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यालय में देगी। फरवरी में कायाकल्प अवार्ड की घोषणा की जाएगी। कायाकल्प की टीम शुक्रवार सुबह करीब 11 पहुंची और दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे तक जिला नागरिक अस्पताल में रही। टीम में डॉ. जसप्रीत सिंह, डॉ. सुखप्रीत सिंह व डॉ. दिव्या अरोड़ा शामिल रही। वे सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। यहां माइनर ऑपरेशन थियेटर की जांच की। मरीजों की फाइल जांची। मरीजों की फाइल मेंटेन मिलने पर डॉक्टरों की प्रशंसा की। नर्सिंग ऑफिसर से प्राथमिक उपचार के बारे में पूछा। आईसीयू में दाखिल मरीजों की जानकारी ली। बर्न वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां दाखिल दो मरीजों से उनके इलाज के बारे में पूछताछ की। इसके बाद टीम ने एनसीडी क्लीनिक का निरीक्षण कर यहां एक अलग से कॉर्नर बनाने के निर्देश दिए। प्रसूति वार्ड के बाहर तीमारदारों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। मेंटर हेल्थ के बारे में टोल फ्री नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। पार्किंग व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए। डिप्टी एमएस डाॅ. अमित पाेरिया ने बताया कि टीम ने इंफेक्शन कंट्रोल, मेडिकल बायोवेस्ट निस्तारण, अस्पताल में रख-रखाव, स्पोर्ट सर्विसेज, क्लीनिकल-नॉन क्लीनिकल सहित सात बिंदुओं पर निरीक्षण किया है। इन्हीं बिंदुओं पर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक ओपीडी के बाहर, प्याऊ आदि के लिए सूचना पट्टिका लगी हुई है। सुरक्षा के उद्देश्य से फायर फाइटिंग सिस्टम जांचा गया। शौचालयों की जांच की गई। उनका कायाकल्प की टीम का निरीक्षण संतोषजनक रहा है। जिला नागरिक अस्पताल कायाकल्प की टीम के निरीक्षण में प्रथम स्थान पर आता है तो 50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। जिला नागरिक अस्पताल 2022 में यह इनाम जीत चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 02:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: मरीजों के लिए कुर्सियां कम, सफाई का भी जाना हाल #ThereAreLessChairsForPatients #TheConditionOfCleanlinessIsAlsoPoor. #SubahSamachar