Kotdwar News: क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर संघर्ष की आवश्यकता, आमजन की हो भागीदारी

उत्तराखंड विकास पार्टी ने किया विचार गोष्ठी और हवन का आयोजनकोटद्वार। उत्तराखंड विकास पार्टी की ओर से मूल निवास 1950, सख्त भू-कानून, मोटरनगर बस अड्डा समेत विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें एकजुट होकर संघर्ष करने एवं स्थानीय जनता को जागरूक करने का आह्वान किया गया। वहीं, प्रदेश की शांति, विकास और संस्कृति को बचाने के लिए हवन भी किया गया। नजीबाबाद मार्ग पर एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि जिन भारतीय भाषाओं को आठवीं अनुसूचित में दर्जा मिला, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वित्तीय मदद देकर उनका संरक्षण व संवर्धन किया जा रहा है और इन भाषाओं से जुड़ा समाज लगातार उन्नति कर रहा है। राज्य निर्माण के 25 साल बाद भी गढ़वाली व कुमाऊंनी बोली को संरक्षण नहीं मिला।मूल निवास 1950 लागू न होने से पहाड़ के साथ ही मैदानी जनपद हरिद्वार व उधमसिंह नगर के लोगों को भी अब दिक्कतें होने लगी हैं। बाहर के लोग केवल पैसा कमाने के लिए नौकरी कर रहे हैं और उनका यहां की भाषा और संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है। सख्त भू-कानून लागू न होने से बाहरी माफिया पहाड़ों में जमीन खरीद रहे हैं। यही स्थिति रही तो आने वाले समय में पलायन और बढ़ेगा और यहां की संस्कृति खत्म हो जाएगी। कहा कि जो नियमावली बन रही हैं, उन पर तर्क-वितर्क नहीं करते व भावी पीढ़ी के बारे में भी नहीं सोचते। उनके बारे में हमें गहनता से सोचना होगा।इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह पंवार, नागरिक मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, पत्रकार उम्मेद सिंह रावत, महाराज सिंह बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद कोटनाला, एसएन नौटियाल, दिनेश जुयाल मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर संघर्ष की आवश्यकता, आमजन की हो भागीदारी #ThereIsANeedForStruggleOnRegionalIssues #ThereShouldBeParticipationOfCommonPeople #SubahSamachar