Gurugram News: औद्योगिक इलाके में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की जरूरत

निर्यातक इकाइयों ने सरकार से सहयोग की मांग कीसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं को इकाइयों के अनुरूप काम के प्रशिक्षण केंद्रों की जरूरत है। कोविड से पहले सरकार से कंपनियों के प्रशिक्षण केंद्रों की मदद भी मिलती थी मगर इसके बाद से ऐसी सहायता नहीं मिल रही है। कुछ एक्सपोर्ट हाउस पहले महिलाओं के लिए ऐसे केंद्र चलाते थे। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में मशीनों के रखरखाव और अन्य किस्म की सेवाओं का प्रशिक्षण देने वाली कंपनी के निदेशक राज कुमार बताते हैं कि औद्योगिक इलाकों में उद्योगों के अनुरूप प्रशिक्षण केंद्रों की बहुत कमी है। कोविड से पहले कुछ निर्यातक इकाइयों प्रशिक्षण देकर उद्योगों के लिए महिलाओं को तैयार कर रहे थे मगर कोविड के बाद से ऐसे केंद्र गिने चुने रह गए हैं। सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिल रही है। ऑटोमोटिव के क्षेत्र में बहुत कम महिलाएं प्रशिक्षण लेती है। प्रशिक्षण के लिए सरकारी पहल की बहुत जरूरत है। एम्ब्रॉयडरी और गारमेंट सप्लाई चेन की कंपनी चलाने वाली कैप्टन कविता अहलावत बताती हैं कि उनके क्षेत्र में विशेषज्ञता की जरूरत होती है। जहां तक संभव होता है, वे महिलाओं को रखती हैं मगर बाहर से आई मशीनों को चलाने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत है। प्रशिक्षित महिलाओं की काफी कमी महसूस होती है। उद्योग विहार उद्योग संघ के अध्यक्ष और एक परिधान निर्यातक इकाई प्रमुख अनिमेष सक्सेना बताते हैं कि परिधान निर्यातक इकाइयों में प्रशिक्षित महिलाओं की बहुत कमी है। कुछ इकाइयां अपने कर्मियों को खुद प्रशिक्षित करती हैं। एक अर्धसरकारी संस्था भी प्रशिक्षित कर रही है मगर वहां प्रशिक्षणार्थियों की संख्या बहुत कम है। सरकारी स्तर पर इकाइयों के साथ मिलकर प्रयास की जरूरत है। ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके और उद्योगों को कुशल कर्मी भी मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: औद्योगिक इलाके में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की जरूरत #ThereIsANeedForTrainingCentresForWomenInIndustrialAreas. #SubahSamachar