Jammu News: नेतृत्व और साहित्य के बीच गहरे संबंध को तलाशने की जरूरत

अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। जीजीएम साइंस कालेज में हिंदी साहित्य के माध्यम से नेतृत्व पर सात दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन पृथिभय वेदांतसारा फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। चर्चा में बोलते हुए एनजीओ के सीईओ भरत व प्रधानाचार्य डा. रोमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज की दुनिया में नेतृत्व कौशल सहित हिंदी साहित्य का योगदान अहम है। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एसपी साउथ अजय शर्मा ने कहा कि छात्रों को साहित्यिक क्षेत्र में जो महान विभूतियां हुई हैं उनके गुणों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने छात्रों से नशीली दवाओं के प्रयोग के खतरों को लेकर आगाह किया। इस मौके पर डा. वंदना खजूरिया, डा. निशा स्लैथिया, प्रोफेसर किरण बाला, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: नेतृत्व और साहित्य के बीच गहरे संबंध को तलाशने की जरूरत #ThereIsANeedToExploreTheDeeperConnectionBetweenLeadershipAndLiterature. #SubahSamachar