CG Weather News: छत्तीसगढ़ के चार संभागों में हल्की बारिश के आसार, इन क्षेत्रों में दो डिग्री चढ़ेगा दिन का पारा

छत्तीसगढ़ में तेज धूप और गर्मी से राहत मिल सकती है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में मौसमी तंत्र सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव की संभावना है। आज बुधवार से राज्य के चार संभागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश के एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं एक दो जगह पर गरज चमक के साथ तेज हवा चल सकती है। आगामी दो-चार दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक जगह पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। चार संभागों में बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल को रायपुर संभाग, बस्तर संभाग, उससे लगे दुर्ग संभाग के जिलों और बिलासपुर संभाग के पूर्वी हिस्सों में हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम एक्सपर्ट में बताया कि दक्षिण पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ। इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम में बदलाव हो सकता है। अभी और बढ़ेगा पारा छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तर भागों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। वहीं अगले पांच दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। बता दें कि इन दोनों अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री पहुंच चुका है। राजनांदगांव में दिन का पारा 42.5 डिग्री प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया है। वही आज राजधानी रायपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। प्रदेश के राजनांदगांव को छोड़कर विभिन्न जिलों में अभी तापमान 40 डिग्री से कम रहा है, लेकिन आगामी दिनों में पारा बढ़ने से भीषण गर्मी और तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Weather News: छत्तीसगढ़ के चार संभागों में हल्की बारिश के आसार, इन क्षेत्रों में दो डिग्री चढ़ेगा दिन का पारा #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #CgNews #RaipurNews #WeatherUpdate #WeatherWillChangeinCg #CgWeatherUpdate #CgWeatherNews #RaipurWeatherNews #CgWeatherToday #TodayCgWeather #CgRain #SubahSamachar