Chamoli News: पोखरी में पार्किग न होने से लग रहा जाम
पोखरी। नगर क्षेत्र में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण लोग बाजार में ही सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे हर दिन जाम की समस्या हो रही है स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर नगर में पार्किंग निर्माण की मांग की। नगर में पोखरी-चांदनीखाल-हापला मार्ग, विनायक धार से पेट्रोल पंप, पोखरी-रुद्रप्रयाग मार्ग, पोखरी-कर्णप्रयाग मार्ग पर डामर से देवस्थान तक और पोस्ट ऑफिस से गोल मार्केट तक कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़क किनारे वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर देते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से नगर में पार्किंग की व्यवस्था करने और सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों पर ठोस कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन भेजने वालों में किमोठा के ग्राम प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, गजेंद्र नेगी, अधिवक्ता देवेंद्र राणा आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:36 IST
Chamoli News: पोखरी में पार्किग न होने से लग रहा जाम #ThereIsATrafficJamDueToLackOfParkingInPokhari. #SubahSamachar
