Panipat News: यमुना से सटे गांवों में डायरिया डेंगू और मलेरिया का बढ़ा खतरा

पानीपत। लगातार बारिश व जलभराव के कारण यमुना से सटे गांवों में डायरिया के साथ डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने बापौली और सनौली सीएचसी में पर्याप्त दवा पहुंचाने के साथ ही चिकित्सक दल को तैयार कर दिया है। सीएमओ डॉ. विजय मलिक वीरवार को बापौली सीएचसी का निरीक्षण कर चुके हैं। मौसम में बदलाव के साथ डायरिया के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह सैनी कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, बाबरपुर से तीन बच्चों की डायरिया से मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। हर रोज पेयजल के सैंपल लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को रिपोर्ट में सैनी कॉलोनी में पानी के दो सैंपल फेल आए हैं। जिससे विभाग ने जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल की समस्या का समाधान करवाने के लिए पत्र लिखा है। जिला नागरिक अस्पताल में डेंगू-मलेरिया के 21 मामले आ चुके हैं। वहीं डायरिया से तीन की मौत हुई है। डेंगू-मलेरिया, डायरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यमुना के स्टे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। अगस्त माह में प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी से डायरिया के लिए पेयजल के सैंपल लिए जाने की रिपोर्ट विभाग ने हेल्थ इंस्पेक्टर से मांगी है। पीएचसी सींक, ददलाना, पट्टीकल्याणा, हथवाला, काबड़ी, चुलकाना, आट्टा से अगस्त माह में सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में इन सात हेल्थ इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर रिपोर्ट न देने का कारण पूछा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: यमुना से सटे गांवों में डायरिया डेंगू और मलेरिया का बढ़ा खतरा #ThereIsAnIncreasedRiskOfDiarrhea #DengueAndMalariaInTheVillagesAdjoiningYamuna #SubahSamachar