Noida News: डाढ़ा सीएचसी में इलाज कम, अव्यवस्थाएं ज्यादा हैं
दो साल से नहीं हो पाई तकनीशियन की तैनाती, बाहर से कराना पड़ता है एक्सरेसंवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। डाढ़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सुविधाएं कम, अव्यवस्थाएं ज्यादा हैं। लिहाजा मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां की एक्सरे मशीन करीब दो साल से बंद है। वजह तकनीशियन की नियुक्ति न होना है। इस कारण लोगों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से महंगी फीस देकर एक्सरे कराना पड़ता है। असुविधाओं के कारण कम ही लोग आते हैं। वे कहते हैं कि जाने का क्या फायदा जब, पूरा इलाज ही नहीं मिलेगा। उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पहले सीएचसी में तैनात एक्सरे तकनीशियन की मौत हो गई थी। तब से अस्पताल में एक्सरे मशीन बंद है। चिकित्सकों के अनुसार, यहां आने वाले मरीजों को जिम्स में भेजा जाता है। अस्पताल में बनी लैब एक तकनीशियन के सहारे चल रही है। वही टीबी की मशीन भी चल रहा है, क्योंकि शासन स्तर से अभी तक अस्पताल को टीबी की जांच की मशीन के लिए तकनीशियन नहीं मिला है।-परिसर में चारों ओर गंदगी फैली है।-स्ट्रक्चर पर लगे गद्दे खराब हो चुके हैं। -वाटर कूलर बंद है। मरीजों को पीने का पानी साथ लाना पड़ रहा है। दुकानों पर जाकर खरीद कर पीना होता है।-शौचालय की दीवारें जर्जर हैं। अस्पताल की देखरेख की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है।-अस्पताल में लगा सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। -कोई स्थाई सफाईकर्मी व वॉर्ड बॉय तक नहीं है। -कुत्ता काटने पर मरीजों को वैक्सीन लगवाने के लिए सिरिंज बाहर से खरीदनी पड़ती है।-----------फायर सिस्टम की पाइपलाइन और स्प्रिंकलर गायबसीएचसी में लगे आग बुझाने के यंत्र जर्जर हैं। फायर सिस्टम की पाइपलाइन गायब हैं। स्प्रिंकलर तक नहीं हैं। अस्पताल परिसर में पुरानी और अनुपयोगी एंबुलेंस काफी समय से खड़ी हैं।-----------अस्पताल में मरीजों के परिजन बोले बेटे को कुत्ते ने काट लिया है। अस्पताल पहुंचने पर बताया गया कि वैक्सीन की सुविधा है लेकिन सिरिंज बाहर से लानी होगी। 10 रुपये में खरीदकर सिरिंज लाया तब वैक्सीन लगाई गई। -दीपक कुमार-----------दो वर्ष पहले एक्सरे तकनीशियन की मौत के बाद सीएचसी में शासन स्तर से दूसरे तकनीशियन की व्यवस्था नहीं की गई है। जर्जर दीवारों की मरम्मत के लिए प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा है। बाकी अन्य अव्यवस्थाओं को भी जल्द सही कराया जाएगा। -डॉ. नारायण किशोर, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी डाढ़ा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 16:12 IST
Noida News: डाढ़ा सीएचसी में इलाज कम, अव्यवस्थाएं ज्यादा हैं #ThereIsLessTreatmentAndMoreChaosInDadhaCHC. #SubahSamachar
