30 प्लॉट के लिए आवेदन दो हजार, पंजाब, हरियाणा वालों की भी लगी कतार

मेरठ। शहर में रैपिड, गंगा एक्सप्रेस वे आदि बड़ी परियोजनाओं का सीधा असर संपत्तियों पर दिखाई दे रहा है। आवास एवं विकास परिषद की ओर से निकाले गए प्लॉट का लोगों में जबरदस्त रुझान है। माधवपुरम योजना में निकाले गए विभिन्न क्षेत्रफल के 30 प्लॉट के लिए दो हजार से भी अधिक लोगों ने आवेदन किए हैं। हरियाणा और पंजाब के भी लोग कतार में हैं।आवास एवं विकास परिषद ने दिल्ली रोड स्थित माधवपुरम योजना संख्या-10 के सेक्टर-4 में स्थित आवासीय भूखंडों के लिए पंजीकरण निकाले हैं। इनमें भूखंड संख्या 427 से 436 तक दस भूखंड करीब 63 वर्ग मीटर के निकाले गए हैं। इनका फ्रंट व बैक 5.60 मीटर और गहराई 11.20 वर्ग मीटर है। इसी के साथ भूखंड संख्या 334 से 349 तथा 349/1 व 349/1 तक 25.05 वर्ग मीटर के 18 और 40.29 वर्ग मीटर का भूखंड संख्या 349/3 निकाले गए। संपत्ति अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर माधवपुरम योजना में 30 भूखंड निकाले गए हैं। इनके लिए पंजीकरण में लोगों का जबरदस्त रुझान है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त तक आवेदन किए जाने थे। इसके लिए दो हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। अब इनके लिए जल्द ही ड्राॅ कराया जाएगा।ये था पंजीकरण शुल्कभूखंड का क्षेत्रफल कीमत पंजीकरण धनराशि(वर्ग मीटर) (लाख में) सामान्य / आरक्षित25.05 5.92 30 हजार 15 हजार40.29 9.36 47 हजार 24 हजार62.72 14.39 72 हजार 36 हजार63.28 14.51 77 हजार 39 हजार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




30 प्लॉट के लिए आवेदन दो हजार, पंजाब, हरियाणा वालों की भी लगी कतार #ThereIsMoreThanTwoThousandRegistrationFor30Plots #SubahSamachar