Chamoli News: डरा रही हैं बड़ी होती दरारें

आपदा प्रभावितों को प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है लेकिन इन राहत शिविरों में उनके लिए खाने की ही व्यवस्था नहीं है। वहीं एक छोटे से कमरे में आठ सदस्यीय परिवार को ठहराया जा रहा है। ऐसे में इतने सारे लोगों को एक साथ रहने में मुश्किलें हो रही हैं। सिंहधार वार्ड की भुवनेश्वरी देवी का कहना है कि उन्हें वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार सुबह ही शिफ्ट किया गया है लेकिन यहां खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। सुबह से शाम हो गई लेकिन भोजन नहीं आया। वहीं शौचालयों की स्थिति भी बेहद खराब है। ऐसे में कहां जाएं, क्या करें समझ नहीं आ रहा है। वहीं अन्य प्रभावितों का कहना है कि प्रशासन की ओर से राहत शिविरों में रखा जा रहा है लेकिन एक कमरे में आठ सदस्यीय परिवार कैसे शिफ्ट हो सकता है। देवेंद्र पंवार का कहना है कि उनका पांच सदस्यीय परिवार है और सबको रहने के लिए एक ही कमरा दिया गया है। अब एक कमरे में कैसे रह पाएंगे।बुजुर्ग दंपती का सामान शिफ्ट करने की नहीं की व्यवस्था प्रशासन ने होटल माउंट व्यू और मलारी इन को तोड़ने के आदेश जारी करने के बाद आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को भी घर खाली कराने के निर्देश दिए हैं। होटल के पास रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद सती ने बताया कि उनके घर में वह और उनकी पत्नी रहते हैं। दोनों बुजुर्ग हैं ऐसे में वह खुद कैसे सारा सामान हटाएं। प्रशासन ने सामान शिफ्ट करने की भी कोई व्यवस्था नहीं की है। न ही सामान रखने के लिए जगह दी है। उन्होंने प्रशासन के इस तरह के आदेश का विरोध किया है। बदरीनाथ हाईवे पर सीमेंट लगाने का काम शुरू भू-धंसाव से नगर में चारों ओर लोगों में दहशत है। आवासीय मकानों के साथ ही दुकान, खेत व सड़कों में पड़ी दरारें और गहरी होती जा रही हैं। वहीं बदरीनाथ हाईवे भी धंस रहा है। हाईवे पर आवाजाही बनी रहे इसके लिए बीआरओ ने यहां सीमेंट लगाने का काम शुरू कर दिया है।पेट्रोल पंप से मारवाड़ी तक जगह-जगह बदरीनाथ हाईवे पर भी धंसाव हो रहा है। यहां आवाजाही सुचारु बनी रहे इसके लिए बीआरओ ने जेपी कॉलोनी के समीप हाईवे पर भू-धंसाव वाले क्षेत्र में सीमेंट लगाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं बीआरओ कार्यालय के समीप भी हाईवे काफी धंस गया है। वहीं मारवाड़ी, मनोहर बाग, सुनील, गांधीनगर और सिंहधार में मकानों और खेतों में पड़ी दरारें बढ़ रही हैं। भू-धंसाव से मारवाड़ी में बिजली का खंभा भी तिरछा हो गया है। सुनील की जया भिलंगवाल ने बताया कि उनके मकान में पहले हल्की दरारें थीं अब वह बढ़ रही हैं। व्यापार मंडल ने किया विरोध नगर के दो होटलों को बिना नोटिस और आर्थिक मूल्यांकन के तोड़ने के आदेश का व्यापार मंडल ने विरोध किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि पहले होटलों का आर्थिक मूल्यांकन किया जाए। यदि बिना मूल्यांकन के तोड़ा जाएगा तो उसका विरोध किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Relief camp



Chamoli News: डरा रही हैं बड़ी होती दरारें # #ReliefCamp #SubahSamachar