असफलता का कोई अंत नहीं, बल्कि सीखने का अवसर : राठौर

बरेली। रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन (आरएमए) की ओर से अर्बन हाट सभागार में शनिवार को लाइफ कोच डॉ.पीएस राठौर की कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों में जीवन के प्रति नई सोच, लक्ष्य निर्धारण एवं सफलता के व्यावहारिक सूत्र को समझने व जीवन में उतारने का रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ आरएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने किया। डॉ. राठौर ने कहा आपका नजरिया ही आपकी दिशा तय करता है। परिवार के संबंधों में प्रेम की कमी होना या अपने दैनिक कार्यों से रुचि खत्म होते जाना ऐसे सभी समस्याओं का कारण हमारी ऊर्जा का बिखरना है। इसलिए स्वयं की ऊर्जा को एकत्र कर पूरे मन से उस कार्य को करने पर ही हो सकता है। कार्यक्रम में ध्यान केंद्र करने के अलावा डांस, संगीत, डिस्को आदि के माध्यम से प्रेरित किया गया। कार्यशाला के समापन पर दर्शकों ने डॉ पीएस राठौर के प्रयासो व इस दौरान मिले अनुभवों को बताया। इस अवसर पर भावेश अग्रवाल, सचिव कदीर अहमद, डॉ नीरज सक्सेना, डॉ एके राय, शेखर यादव भावेश अग्रवाल, मोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




असफलता का कोई अंत नहीं, बल्कि सीखने का अवसर : राठौर #ThereIsNoEndToFailure #ButAnOpportunityToLearn:Rathore #SubahSamachar