सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं : डॉ. पंकज

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - सरकार के खिलाफ फैलाया जा रहा भ्रम निराधारअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी के किसी भी सरकारी अस्पताल में आवश्यक दवाइयों और मेडिकल सुविधाओं की कमी नहीं है। सरकारी अस्पतालों के खिलाफ भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी फैलाकर जनता में अनावश्यक भय और भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।सभी सरकारी अस्पतालों से दवाओं की उपलब्धता पर रिपोर्ट मांगी गई थी जिसमें कहीं भी दवाओं या मेडिकल साजो-सामान की कमी नहीं पाई गई। लोकनायक, संजय गांधी मेमोरियल, बाबा साहेब आंबेडकर व लाल बहादुर शास्त्री अस्पतालों की रिपोर्ट के मुताबिक सभी आवश्यक दवाएं और जीवनरक्षक सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। अस्पतालों में 40 से अधिक जरूरी दवाएं और मेडिकल उपकरण स्टॉक में हैं। अस्पताल प्रशासन रोजाना दवाओं के स्टॉक की निगरानी करते हैं और किसी भी कमी की स्थिति में तुरंत सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी के जरिए आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।मुफ्त दवाइयां जनता की मूलभूत जरूरतमंत्री ने कहा कि मरीजों को सरकारी अस्पतालों से मिलने वाली मुफ्त दवाइयां जनता की जरूरत हैं। दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को मुफ्त, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। दिल्ली सरकार ने राजधानी के हर नागरिक तक मुफ्त दवा और जरूरी चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की ठोस व्यवस्था की है। लोकनायक को लेकर दी गई गलत जानकारीमंत्री ने बताया कि लोकनायक अस्पताल की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और अनुमोदित दवा सूची (ईडीएल) में शामिल सभी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध हैं। कुछ विशेष दवाएं जैसे इंजेक्शन लाइनजोलिड और सिरप आइप्रावेंट फिलहाल स्टॉक में नहीं हैं क्योंकि वे ईडीएल सूची में नहीं आतीं लेकिन उनके विकल्प अस्पताल में उपलब्ध हैं और मरीजों को दिए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं : डॉ. पंकज #ThereIsNoShortageOfMedicinesInGovernmentHospitals:Dr.Pankaj #SubahSamachar