Panipat News: व्यापारी बोले- दुकानों पर पहले से काम नहीं, एक दिन छुट्टी मुश्किल
माई सिटी रिपोर्टरपानीपत। बाजार के साप्ताहिक अवकाश के फैसले के विरोध में दुकानदार खुलकर सामने आने लगे हैं। संयुक्त व्यापार मंडल समिति और मुख्य बाजार ट्रेड यूनियन के दुकानदारों ने साप्ताहिक अवकाश को मानने से इन्कार कर दिया है। बाजार के 44 दुकानदारों ने सामूहिक प्रस्ताव बनाकर एसोसिएशन के प्रधान निशांत सोनी के मार्फत पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को ज्ञापन सौंपा है। प्रधान ने इस बारे में संयुक्त व्यापार मंडल को अवगत करा दिया है। दुकानदारों ने प्रशासन की बैठक से दो दिन पहले यह झटका दिया है। संयुक्त व्यापार मंडल समिति की बैठक आहूजा स्वीट्स पर हुई। जिसमें बाजार बंद नहीं रखने का फैसला लिया। प्रधान राजेश सूरी ने विधायक प्रमोद विज को फोन कर दुकानदाराें के फैसले के बारे में अवगत कराना भी चाहा। प्रधान और बाकी सदस्य विधायक से मिलकर बात रखेंगे। राजेश सूरी ने कहा कि प्रशासन दुकानदारों के हक में अवकाश करने की बात कह रहा है। जबकि दुकानदार अवकाश लेना नहीं चाहते हैं। मुख्य बाजार ट्रेड यूनियन के दुकानदारों ने शनिवार को बाजार में बैठक की। शामलाल, तरुण, प्रवीण, वैभव बग्गा और दीपक ने बताया कि पानीपत के मुख्य बाजार में छोटे-छोटे दुकानदार हैं। इन्हीं दुकानों के सहारे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। प्रशासन ने गत दिनों बाजार का साप्ताहिक अवकाश का फैसला लिया था। दुकानदार इस फैसले को सुनने के बाद हैरान और परेशान हैं। साप्ताहिक अवकाश का आधार दुकानदारों या काम करने वालों की मांग बताई गई है। जबकि बाजार एसोसिएशन की किसी भी बैठक में इस विषय पर चर्चा नहीं की। यह कुछ लोगों की सोच है। दुकानदार का अपना काम है। अगर उनको जरूरी काम होता है तो वे छुट्टी भी रखते हैं। अब त्योहार के समय साप्ताहिक अवकाश का नियम सही नहीं है। वे दुकान बंद करने के पक्ष में नहीं हैं। मुख्य बाजार ट्रेड यूनियन के प्रधान निशांत सोनी ने बताया कि दुकानों पर काम बहुत कम है। कोई भी दुकानदार छुट्टी के हक में नहीं हैं। प्रशासन जरूरी मानता है तो महीने में एक छुट्टी तय कर सकता है। वे रविवार को इस बारे में विधायक प्रमोद विज से मिलेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:06 IST
Panipat News: व्यापारी बोले- दुकानों पर पहले से काम नहीं, एक दिन छुट्टी मुश्किल #ThereIsNoWorkInTheShopsAlready #OneDayHolidayIsDifficult #SubahSamachar