Ghazipur News: डरने की नहीं है बात, 112 है आपके साथ

शहर के लंका और रौजा पर स्थापित बूथ से यूपी 112 डायल के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। प्रतिदिन 150 से 200 आमजनों को सहायता भी पहुंचायी जा रही है। करीब दस मिनट से भी कम समय में डायल 112 पुलिस सहायता के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंच रही है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर नववर्ष के अवसर पर पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण स्थानों पर स्टाल लगाए गए। दूसरों की मदद को आगे आएं जैसे संदेश के साथ यूपी 112 के कर्मी जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा और नाईट एस्कॉर्ट सेवा की जानकारी साझा की। इस मौके पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया और बताया कि पुलिस कैसे मित्र बनकर मदद करती आ रही है। यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं ने लोगों विशेषकर बच्चों को इस बारे में जागरूक करने के लिए अपने दो-पहिया और चार-पहिया वाहन पीआरवी भी तैनात किए। बच्चों की कॉमिक बुक में घटनाओं के माध्यम से 112 की योजनाओं की जानकारी दी गई है। कॉमिक में छोटे- छोटे स्लोगन जैसे डरने की नहीं है बात, 112 है आपके साथ, फोन उठाएं, 112 मिलाएं लिखे गए हैं। जनपद वासी मित्र पुलिस के इस रूप को जमकर सराह रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: डरने की नहीं है बात, 112 है आपके साथ #GhazipurNews #UP112 #Ghazipur #SubahSamachar