Mohan Bhagwat: 'हिंदू परिवार में हों तीन बच्चे, कम होने पर लुप्त हो जाता है समाज', संघ प्रमुख भागवत का बयान
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक दंपती के तीन बच्चे की वकालत करते हुए कहा कि जिस समाज में परिवारों के तीन से कम संतानें हों, उनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। उन्होंने आबादी नियंत्रण के साथ पर्याप्त जनसंख्या को भी देश के लिए जरूरी बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 05:40 IST
Mohan Bhagwat: 'हिंदू परिवार में हों तीन बच्चे, कम होने पर लुप्त हो जाता है समाज', संघ प्रमुख भागवत का बयान #IndiaNews #National #SubahSamachar